Ind vs SL 1st T20I: Suryakumar Yadav fifty take India to 164/5 against SL | Oneindia Sports

2021-07-25 180



India have posted 164/5 from their 20 overs after being put into bat. Suryakumar Yadav impressed with a half-century, accompanied by Shikhar Dhawan's 46 as the two added 62 runs for India's third wicket. Dhawan missed his half-century by four runs but Suryakumar completed his off 33 balls to keep India ticking. Dushmantha Chameera and Wanindu Hasaranga were the pick of the bowlers for the hosts on a sluggish wicket at the R Premadasa stadium.



भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियन में खेला गया, इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 164 रन बनाए, टीम इंडिया के लिए सुर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली और हसरंगा की गेंद पर कैच आउट हो गए। हार्दिक पांड्या ने 10 रन की पारी खेली और चमीरा की गेंद पर आउट हुए। इशान किशन 20 रन बनाकर जबकि क्रुणाल पांड्या तीन रन बनाकर नाबाद रहे।

#IndvsSL #1stT20I #SuryaKumarYadav